Vinayak Damodar Savarkar: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी और राष्ट्रभक्त

Photo credit by Wikipedia वीर सावरकर: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी और राष्ट्रभक्त वीर सावरकर जीवनी (Veer Savarkar Biography ) भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अनेक वीरों ने अपना योगदान दिया, लेकिन कुछ ऐसे भी नाम हैं जिन्हें उनके वास्तविक सम्मान और पहचान नहीं मिली। ऐसे ही एक महान क्रांतिकारी, समाज सुधारक और राष्ट्रवादी नेता थे वीर सावरकर। उनका पूरा नाम विनायक दामोदर सावरकर था। वे न केवल स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख योद्धा थे बल्कि उन्होंने हिंदुत्व, सामाजिक सुधार और राष्ट्रवाद की विचारधारा को भी सशक्त बनाया। Photo credit by Wikipedia वीर सावरकर का जन्म और प्रारंभिक जीवन ( Birth and early life of Veer Savarkar) वीर सावरकर का जन्म 26 फरवरी 1883 को महाराष्ट्र के नासिक जिले के भगूर नामक गाँव में हुआ था। बचपन से ही वे बहुत तेज-तर्रार और क्रांतिकारी विचारों वाले थे। जब वे केवल नौ साल के थे, तब उन्होंने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम से प्रेरित होकर अपने गाँव में बच्चों की एक छोटी सी सेना बना ली थी। उनका यह जुझारूपन आगे चलकर ब्रिटिश हु...