पेन्सिल का इतिहास :- History Of Pencil
पेंसिल की कहानी (Story Of Pencil) पेंसिल की खोज 1954 में हुई थी। इसे बनाने के लिए सबसे पहले ग्रेफाइट को शीट के आकार में काटा जाता था और फिर इसे गोल रॉड में ढालते थे। इसके बाद पेंसिल बनाने के लिए इस गोल रॉड को लकड़ी के गोल सांचे में फिट करते थे। 15वीं सदी के मध्य से पहले पेंसिल का इस्तेमाल केवल कलाकार ही करते थे। पेंसिल शब्द लैटिन के ‘पेनीसिलस’ से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है, छोटी पूंछ। और ग्रेफिट शब्द ग्रीक - भाषा से लिया गया है। जिसक मतलब होता है ," मैं लखता हूँ या कागज पर पिशान बनता हूँ ''। वर्तमान समय में ग्रेफाइट की प्राप्ति गड्ढे एवं जमीन के खदानों से की जाती है। Table Of Contents पेन्सिल का इतिहास (History Of Pencil) पेन्सिल के अविष्कार को लेकर उपयोग होने वाले सबसे जरुरी ग्रेफाइट को लेकर इतिहासकारो का मानना है कि साल 1564 में इंग्लैंड में भयानक तूफान आया था। इस तूफान के कारण जंगलो में बड़े बड़े पैदा गिर गए थे। इस तूफान के बहुत दिन बाद जब चरवाहे अपने पशुओ के साथ जंगल में गए उन्हें देखा कि एक विशाल पेड़ जमीन पर गिरा है। उस पेड़ के उखाड़ने के कारण वह